Patna: जिले के दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के जमुई कोरैया गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 21 लाख लूटकर फरार हो गए। अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक से लगभग 21 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सात की संख्या में अपराधी आए थे। अपराधी सीसीटीवी का डीवीआर भी लेते गए ।

जानकारी अनुसार अपराधियों ने बैंक में घुसकर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लगभग 21 लाख रुपए की लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है इस बड़े लूटकांड की गहन जांच में जुट गई है। पीएनबी की शाखा में बैंक खुलने के महज कुछ घंटे बाद ही लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हुई है। घटना होने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और पालीगंज डीएसपी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.
पटना पश्चिम सिटी एसपी अभिनव धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पटना के दुल्हिनबाजार थाना अंतर्गत जमुई कौरिया बाजार स्थित पीएनबी शाखा में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना की है. बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर तकरीबन 21 लाख की लूट की गई है। आस पास बाजार में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड की टीम को सूचना दिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है।