बेतिया। शहर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बरवत परसाइन (बस स्टैंड) में घुसकर शनिवार को सशस्त्र अपराधियों ने करीब 3 लाख 85 हजार 500 सौ रुपये लूट लिए है। घटना शनिवार की सुबह 11:30 बजे की है। चार नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।
बैंक मैनेजर इशांत सिंह ने बताया कि करीब 11:30 बजे चार बदमाश बैंक में घुस गए। एक ने हेलमेट पहना था। जबकि अन्य तीन अपराधी मास्क व रुमाल से मुंह को ढके हुए थे। अधेड़ उम्र का एक अपराधी हेलमेट पहने हुए काउंटर के पास आया। उसने पिस्तौल निकाल कर कहा कि कोई भी हिलेगा या शोर मचाएगा तो उसे मार देंगे। उसके बाद उसने काउंटर पर रखे पैसे को उठा लिया। पूछा कि बैंक मैनेजर कौन है। तब कर्मियों ने मैनेजर के बारे में बताया। उसके बाद अपराधी उन्हें लेकर बैंक के सेफ के पास गया। उनसे सेफ को खुलवाकर उसमें रखा पैसा निकाल थैला में रख लिया।
बैंक कर्मियों के साथ ग्राहकों से भी हुई लूट की घटना
अपराधी जब बैंक में घुसे तो उस वक्त आधा दर्जन बैंक कर्मी समेत 10 लोग परिसर में मौजूद थे। अपराधियों ने बैंक का पैसा लूटने के बाद कर्मियों का मोबाइल छीनकर एक जगह कर लिया। इसके बाद वहां मौजूद ग्राहक मुफस्सिल थाना के बारी टोला निवासी सद्दाम हुसैन को भी हथियार के बल पर लूट लिया। सद्दाम हुसैन के पास 95 सौ रुपया था। उसके बाद अपराधियों ने एक दूसरे ग्राहक बानूछापर निवासी मुन्ना कुमार दास से पैसा ले लिया। दोनों का मोबाइल लेकर अपराधी वहां से भाग गए। भागते वक्त अपराधियों ने बैंक कर्मियों के मोबाइल को बाहर दरवाजे पर फेंक दिया।