चाईबासा।
हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े आईसीआईसीआई बैंक कर्मी से 15 लाख लूट कर फरार हो गए । इससे बैंक प्रबंधन में हड़कंप है। छानबीन में जुटी पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है। आसपास के थानों को सतर्क कर दिया गया है। घटना झारखंड- उड़ीसा सीमा से सटे पश्चिमी सिंहभूम जिले के जैतगढ की है।
जानकारी अनुसार जगन्नाथपुर जैतगढ मार्ग पर रंगामाटी के पास इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी विश्वरूप कर का बैंक खाता उड़ीसा के चंपुआ आईसीआईसीआई बैंक में है। इधर 4 दिन बैंक बंद रहने के कारण विश्वरूप बिक्री के रुपए घर में ही रखे थे। सीसी खाता होने की वजह से बैंक कर्मियों ने विश्वरूप को खाते में रुपया जमा करने को कहा। इस पर विश्वरूप ने पैसे घर में रखे होने की बात कही। इस पर बैंक कर्मियों ने खुद आकर रुपए लेने की बात बताई। अपराहन 3:00 बजे के आसपास चंपुआ से आईसीआईसीआई बैंक कर्मी रुपए लेने पहुंचा और रुपए लेकर कुछ ही दूर आगे बढ़ा। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर रुपए लूटकर जगन्नाथपुर की ओर फरार हो गए। अपराधियों ने बैंक कर्मी से मारपीट भी की। मालूम हो कि इन दिनों जैतगढ़ अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है।