Saran: बेखौफ अपराधियो ने गुरुवार को सोनपुर थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाका रेलवे डीआरएम ऑफिस के चंद कदमों की दूरी पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में गार्ड की हत्या कर करीब 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना में गोली लगने से एक अन्य गार्ड घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार पांच लुटेरे दिनदहाड़े गन पॉइंट पर बैंक के अंदर दाखिल हुए थें। लूटेरों का विरोध करने पर अपराधियों ने ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के दो जवानों को गोली मार । जिससे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। जबकि दुसरे को पेट में गोली लगी है। मृतक होमगार्ड के जवान की पहचान महेश साह के रुप में की गई है। वहीं घायल जवान नरेश राय को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और डीएसपी मामले की कार्रवाई में जुट गए हैं । पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी के सहारे अपराधियों को पकड़ने में जूटी है। लूटपाट की घटना के बाद सीमावर्ती जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। गौरतलब हो कि इससे पहले बुधवार को भी बिहार के मोतिहारी में लुटेरों ने ICICI बैंक से दिनदहाड़े 48 लाख रुपये लूट लिये थे।
बैंक के अंदर दाखिल होते ही लूटरों ने पांच राउंड गोली चलाई है। जिसमें एक गोली मैनेजर के केबिन और चार बैंक के बाहरी हिस्से में चलाई गई है। बैंक में अपने आंखों के सामने गार्ड के सिर में गोली मारकर हुई हत्या की घटना को देख बैंककर्मी सहित वहां मौजूद सभी लोग सहमे हुए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सारण एसपी गौरव मंगला घटनास्थल पहुंच घटना की जांच में जूटे है। बैंक और आसपास के सीसीटीवी से लुटेरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। वहीं पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील करने का आदेश दिया है।