Aaria:- अररिया के अंचरा-नरपतगंज मुख्य मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने एक 20 वर्षीय युवक की कनपटी में गोली मारकर कर दी हत्या। युवक का शव खून से लथपथ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

घटना बुधवार सुबह अंचरा-नरपतगंज मुख्य मार्ग पर फुलकाहा के पास की है। मृतक नवाबगंज पंचायत के फुलकाहा निवासी दीपू कुमार गुप्ता है. पुलिस के प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक की कनपटी में गोली मारकर हत्या की गई गई है।
परिजन का कहना है कि दीपू मंगलवार शाम करीब चार बजे घर से अपने एक दोस्त के साथ निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। परिजन ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ मिला। बुधवार सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने सड़क किनारे शव को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और फुलकाहा थाना पुलिस को इसकी खबर दी गई।
बताया जा रहा है की मृतक दीपू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. मृतक के पिता पेशे से कपड़ा व्यवसायी हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। वही, इस संदर्भ में फुलकाहा थाना प्रभारी ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला लग रहा है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जूटी है. जल्द ही परिजनों से आवेदन लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।