धनबाद। रंगदारी को लेकर जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जूही किया कार शोरूम में सोमवार को दिनदहाड़े बमबारी की गई। बम धमाके में वहां खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गयी। बम धमाके की सूचना पर एसएसपी संजीव कुमार सहित एएसपी मनोज स्वर्गियारी, डीएसपी अरुण कुमार पांडेय व थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया वारदात के पीछे अमन सिंह गिरोह का हाथ बताया जा रहा है।
धनबाद के जाने माने उद्योगपति और कार शोरूम के संचालक दीपक सावरियां ने बताया कि कुछ अज्ञात अपराधी पूर्वाहन 11.30 बजे वहां पहुंचे और बम से हमला कर दिया। इससे शोरूम में खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि शोरूम के संचालक के व्हाट्सएप पर कुछ दिन पूर्व अमन सिंह गिरोह की तरफ से एक धमकी भरा मैसेज वह कॉल आया था। मैसेज के जरिए धमकी देते हुए कहा गया था कि रंगदारी नहीं मिलने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस वजह से वारदात के पीछे गिरोह का हाथ बताया जा रहा है।
शोरूम के मैनेजर राजेश सिंह ने कहा कि वह शोरूम के अंदर बैठे थे।आचनक से तेज धमाके की आवाज सुनाई दिया।जिसके बाद भाग कर बाहर आये। गार्ड ने बताया कि काला शर्ट पहले बाइक सवार सड़क पार से बम फेक भाग निकला।