धनबाद।
हथियारो से लैश दो दर्जन अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की देर रात को बाधमारा स्थित बीसीसीएल के ब्लॉक 2 में कार्यरत्त आउटसोर्सिंग कंपनी अंबे माइनिंग के कार्यालय पर धावा बोलकर दो हाईवा को फूंक दिया। कार्यालय के पास खड़े अन्य वाहनो और कार्यालय को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। तांडव मचाने के दौरान अपराधियों ने कार्यरत्त कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए छह राउंड फायरिंग और बम विस्फोट भी किया। घटना की सूचना पर पहुंचे थानेदार सुबेदार यादव, एएसआई चंदन शर्मा और सीआईएसएफ के जवानो ने वाहनो में लगी आग को बुझाया और घायल कर्मी को अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मंगलवार को एएसपी विक्रांत मिंज ने भी घटनास्थल पर पहुॅच मामले की जानकारी ली। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। एसपी ने दोषीयों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
जानकारी अनुसार कोयला उत्खनन के काम में लगे आउटसोर्सिंग कंपनी अंबे माइनिंग प्राईवेट लिमिटेड के कार्यालय पर अपराधियों ने देर रात को धावा बोल दिया। अपराधी बम और बंदूक से लैश थे। घटना की पुष्टि करते हुए थानेदार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने उत्पात मचाते हुए दो वाहनो को जला दिया है। कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि कार्यालय परिसर में घुसते ही अपराधियों ने धड़ाधड़ गोलियां चलाने लगे। दहशत फैलाने के लिए बम विस्फोट किया। कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें एक कर्मी बुरी तरह घायल हो गया। दो हाईवा वाहन को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने एक पेलोडर मशीन को बम से उड़ाने की भी कोशिश की। घंटा भर उत्पात मचाने के बाद सभी अपराधी अंधेरे में भाग गए।