सिमडेगा।
जिले के ओड़गा ओपी क्षेत्र में चचेरे भाई ने मंगलवार को नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म कर रिश्ते को कलंकित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।
जानकारी अनुसार पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके भतीजे महादेव प्रधान ने उसकी नाबालिग पुत्री को संध्या में गलत नियत से घर के पास स्थित नीम के पेड़ के पास पकड़ लिया और जबरदस्ती छेड़छाड़ किया। उसकी पुत्री किसी तरह चंगुल से भागकर घर पहुंची और आपबीती सुनाई। पीड़िता ने पिता को बताई कि उसके चचेरे भाई ने 10-15 दिन पूर्व भी घर में अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद पीड़िता को धमकी भी दी थी ,जिस कारण वह यह बात किसी से नहीं बताई थी।
मालूम हो कि मंगलवार की घटना के बाद दुष्कर्मी पपरा पानी लोदरोदीपा जंगल में छिप गया था, जहां खदेड़ कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। ओपी प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
