पटना/रांची
देशव्यापी बैंक हड़ताल के तहत झारखंड व बिहार में भी 16 व 17 को बैंककर्मी हड़ताल पर रहेगें। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक कर्मी 16-17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे। इससे बैंक के कामकाज और लोगों के लेनदेन प्रभावित रहेंगे।
बताया जाता है कि दो दिनों की हड़ताल केंद्र सरकार की उस तैयारी के खिलाफ होगी जिसमें सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण को लेकर एक विधेयक लाने जा रही है। बैंक कर्मियों के संगठनों का मानना है कि केंद्र सरकार बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 संसद के वर्तमान सत्र में पारित कराना चाहती है। इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को निजी हाथों में सौंपने का रास्ता साफ हो जाएगा। लिहाजा सरकार तक बैंक कर्मियों की बात पहुंचाने के लिए दो दिवसीय हड़ताल होगी।
मालूम हो कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनिर्यस ने 16-17 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इस दौरान विधेयक के खिलाफ बैंक कर्मियों की ओर से प्रदर्शन भी किया जाएगा। यूनाइटेड फोरम की ओर से कहा गया है कि प्रस्तावित विधेयक देश की बैंकिंग व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने जैसा है।