पटना।

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके 1 घंटे के बाद से रुझान मिलने की उम्मीद जताई गई है। वही दोपहर तक तस्वीर साफ होने की संभावना है। मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने मुकम्मल तैयारी की है। मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की जिम्मेवारी सीएपीएफ, बिहार सैन्य पुलिस और जिला पुलिस को दिया गया है। वोटों की गिनती को लेकर राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जहां 414 हॉलों में मतगणना की जाएगी। मतगणना की निगरानी के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। वहीं 78 कंपनियां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी मतगणना केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही इसे लेकर सख्त कदम भी उठाए गए हैं। मतगणना केंद्रों पर प्रवेश के लिए फेस मास्क अनिवार्य किया गया है। वहीं सभी केंद्रों पर सैनिटाइजर भी पर्याप्त संख्या में रखने के निर्देश दिए गए हैं। मतगणना के दौरान सभी दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों के एजेंट भी मतगणना केंद्रों में रहेंगे। इस बार कोरोनावायरस जारी किए गए निर्देश के कारण परिणाम आने में थोड़ा विलंब होने की संभावना जताई गई है। इसका कारण मतदान के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ाया जाना है।
उल्लेखनीय हो कि बिहार विधानसभा के लिए 3 चरणों में चुनाव संपन्न कराया गए है। कुल 243 सीटों के लिए 57.05 प्रतिशत मतदान हुए है। इस बार मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच होने की उम्मीद है। चुनाव परिणाम को लेकर पूरे राज्य में धीरे-धीरे सरगर्मी बढ़ने लगी है। सभी की निगाहें बुधवार को होने वाले मतगणना पर टिकी है।