रांची।
भाजपा विधायक को फोन पर प्रलोभन देने से संबंधित ऑडियो टेप सार्वजनिक होने के बाद जेल प्रशासन ने चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आनन-फानन में डायरेक्टर बंगले से एंबुलेंस के जरिए रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया। उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड नंबर 11 में शिफ्ट किया गया है। बिहार विधानसभा के स्पीकर पद के लिए हुए चुनाव के पूर्व कुछ एनडीए विधायकों से कथित रूप से मोबाइल पर बात करने के आरोपों और इसका वीडियो वायरल होने के बाद रिम्स प्रबंधन की ओर से आनन-फानन में लालू प्रसाद यादव को पुनः रिंग्स के पिन वार्ड में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। रिम्स प्रबंधक ने जेल आईजी को चिट्ठी लिखकर लालू प्रसाद को पेइंग वार्ड के 11 नंबर कमरे में शिफ्ट करने के लिए कहा था। इधर रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने जेल अधीक्षक से लालू प्रसाद यादव के मामले में 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट की मांग की है। उपायुक्त छवि रंजन ने जेल अधीक्षक से पूछा कि क्या यह सच है कि लालू प्रसाद मामले में जेल मैनुअल का उल्लंघन हुआ है। लालू तक मोबाइल कैसे पहुंच गया इसकी पूरी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर दिया जाए। उल्लेखनीय हो कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव बीमारी को लेकर रिम्स में इलाजरत थें, जहां से उन्हें रिम्स के डायरेक्टर बंगले में शिफ्ट किया गया था।