-किसी भी गवाह या वादी पर केस से संबंधित दबाव बनाए जाने की स्थिति में सूचना मिलने पर एक सप्ताह के अंदर जांच कर पुलिस मुहैया कराएगी सुरक्षा- एसपी
Begusarai: बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा रेलवे हाल्ट के समीप सेवानिवृत शिक्षक जवाहर चौधरी की हुई हत्या मामले का तीन शूटर, एक लाइनर एवं एक हथियार आपूर्तिकर्ता को भारी मात्रा में गोली एवं हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ पुलिस ने खुलासा कर दिया है कि हत्या की साजिश बेगूसराय जेल में रची गई थी। 20 अगस्त की सुबह में मॉर्निंग वॉक के दौरान फतेहा निवासी सेवानिवृत शिक्षक जवाहर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने शूटर सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के मचहा निवासी सुरज कुमार एवं कृष्णा कुमार, राजापुर निवासी संतोष कुमार, लाईनर फतेहा निवासी अंकित कुमार चौधरी तथा हथियार सप्लायर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर निवासी रामवृक्ष सिंह को गिरफ्तार किया। इन लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो देशी पिस्तौल, दो मैगजीन, 7.65 एमएम का 59 गोली, 0.315 एमएम का 12 गोली, तीन मोबाईल, तीन अन्य सिम कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि नौ फरवरी 2021 की रात जवाहर चौधरी के पुत्र नीरज चौधरी की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या मामले में जवाहर चौधरी का मंझला पुत्र एवं ग्रामीण गोपाल चौधरी जेल गया था। जवाहर चौधरी के पुत्र को बेल मिल गया, लेकिन गोपाल चौधरी अभी भी जेल में ही है। इस मामले में कुछ दिनों के बाद न्यायालय में जवाहर चौधरी की गवाही होनी थी। जेल में बंद गोपाल चौधरी अपने पिता एवं अन्य मुलाकाती के द्वारा उस पर केश उठाने और गवाही नहीं देने का दबाव बना रहा था लेकिन वह किसी भी हालत में मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद गोपाल चौधरी ने जेल में बंद मचहा निवासी सोनू सिंह एवं सुरज कुमार के साथ मिलकर दो लाख रुपये में जवाहर चौधरी की हत्या का षडयंत्र रचा। एक माह पहले सूरज कुमार जेल से बाहर आया तो रामवृक्ष सिंह से हथियार एवं गोली लिया। 20 अगस्त को अंकित कुमार चौधरी द्वारा लाइन मिलते ही वहां जाकर गोली मारकर हत्या कर दी।
एसपी ने बताया कि सूरज कुमार एवं संतोष कुमार कांट्रैक्ट किलर है। रामवृक्ष सिंह मुंगेर से हथियार और गोली उपलब्ध कराता था। इनकी गिरफ्तारी और साथ में बड़ी मात्रा में गोली एवं हथियार बरामदगी से यह भी खुलासा हुआ है कि यह गिरोह किसी नया अपराध करने के फिराक में था।
एसपी ने बताया कि गवाहों की हत्या एवं उन पर हमले को प्रशासन गंभीरता से ले रही है। गवाह सुरक्षा समिति गवाह एवं वादी पर केस उठाने का दबाव बनाए जाने की सूचना पर सुरक्षा के साथ-साथ कार्रवाई भी करती है। किसी भी गवाह या वादी पर केस से संबंधित दबाव बनाया जा रहा है तो इसकी सूचना दें। एक सप्ताह के अंदर जांच कर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now