रामगढ़।
पुलिस ने गोला थाना क्षेत्र के चोपादारू स्थित मां तारा मंदिर को उड़ाने की साजिश को नाकाम कर योजना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से विस्फोटक पदार्थ बरामद की गई है। एसपी प्रभात कुमार ने साेमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि वारदात को अंजाम देने की योजना में शामिल चारो अपराधियों के पास से 4 पीस जिलेटीन, 4 पीस डेटोनेटर, दो मोबाईल, दो पैशन प्रो मोटरसाईकिल जब्त की गई है।
एसपी ने बताया कि अपराधियों ने मां तारा मंदिर कमेटी से रूपए उगाही की योजना बनाई थी। इस योजना में गोला थाना क्षेत्र के फिरोज अंसारी और राजन महतो तथा रजरप्पा थाना क्षेत्र के संजीव कुमार उर्फ छोटू और महुटाटांड थाना क्षेत्र के क्यूम अंसारी शामिल थे। अपराधियों ने 29 सितंबर को मंदिर परिसर में एक जिलेटिन एवं एक धमकी भरा पर्चा छोड़ा था। इसको लेकर डीएसपी हेड क्वार्टर संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि रजरप्पा थाना क्षेत्र से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने पूछताछ के क्रम में मां तारा मंदिर परिसर में वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की है। इसके बाद उनके निशानदेही पर विस्फोटक पदार्थ बरामद की गई।