Ranchi: रांची पुलिस ने बिरसा चौक के निकट औचक छापामारी कर 70 लाख के ब्राउन शुगर की एक खेप को जप्त किया है। एस एसपी ने बताया की यह छापामारी एक गुप्त सुचना के आधार पर किया गया । मामले में मादक पदार्थ के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
उन्होने बताया कि पुलिस को यह सुचना मिली थी कि मादक पदार्थ को तस्करी कर बिरसा चौक के पास भंडारण किया जाता है और उन्हे छोटे छोटे भाग में बाजारो में खपाया जाता है। मादक पदार्थ के तस्कर शुक्ल किस्पोट्टा जो बिरसा चौक के निकट बंधुनगर का निवासी है अपने आवास से इस अनैतिक व्यापार का संचालन कर रहा था । रांची के लगभग सभी स्कुल कालेज के आस पास के चाय पान दुकान में इसकी बिक्री को संचालित किया जा रहा है।
इस व्यापार के संचालन में कुछ सफेदपोश राजनेता का नाम सामने आ रहा है। रांची के डोरंडा, हिनू, धुर्वा, रातु रोड,समेत रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास खुले आम इसकी बिक्री की जा रही है। झारखंड के युवाओं में खासकर युवतियो के बीच यह काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। ब्राउन सुगर के साथ साथ गांजा की भी बिक्री धड़ल्ले किया जा रहा है।