पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन में घमासान मच गया है। राहुल गांधी पर राजद नेता शिवानंद तिवारी द्वारा दिए गए बयान के बाद पार्टी के महासचिव शक्ति सिंह गोहिल ने राजद को उसकी औकात बताते हुए कहा कि पार्टी को याद करना चाहिए कि जब भी वह कांग्रेस के बगैर चुनाव लड़ा है तो उसका क्या हाल हुआ है। गोहिल ने शिवानंद तिवारी को बेहूदा बयान देने वाला आस्तीन का सांप तक कह दिया है। उल्लेखनीय हो कि चुनाव परिणाम के बाद राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस पर हमला बोला था। उन्होंने चुनाव में महागठबंधन के हार के लिए सीधे-सीधे कांग्रेस के राहुल गांधी को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा था कि कांग्रेस जिस तरह से चुनाव लड़ रही है उससे भाजपा को ही फायदा पहुंच रहा है। शिवानंद तिवारी ने कहा था कि 70 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ा था लेकिन पार्टी ने 70 रेलिया भी नहीं की। राहुल गांधी 3 दिन के लिए चुनाव प्रचार करने बिहार आए लेकिन प्रियंका गांधी तो आयी भी नहीं। उन्होंने कहा था कि जब बिहार में चुनाव अपने पूरे शबाब पर था तब गांधी शिमला में प्रियंका गांधी के फार्म हाउस पर पिकनिक मना रहे थे।