धनबाद। एसीबी टीम ने शुक्रवार को बोकारो जिला के बेरमो स्थित वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर पद में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मी श्रवण कुमार को 3 हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कर्मी के द्वारा जीएसटी रजिस्टर्ड करवाने के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी। इस मामले में खुटरी निवासी लखेंद्र कुमार महतो के द्वारा एसीबी में शिकायत दर्ज करायी गई थी। एसीबी की जांच में मामले को सत्य पाए जाने के बाद कांड दर्ज कर धावा दल का गठन किया गया था। जिसके बाद आज 3 हजार रुपया कम्प्यूटर ऑपरेटर को एसीबी ने गिरफ्तार कर वही कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रवण कुमार ने कहा कि वह निर्दोष है।वह आउटसोर्सिंग कर्मी है।इसलिये जीएसटी फॉर्म भरते है। गिरफ्तार कम्प्यूटर ऑपरेटर को एसीबी टीम धनबाद स्थित एसीबी कार्यालय लेती गई है।
वही शिकायतकर्ता लखीन्द्र महतो ने बताया कि वह अपनी दीदी के नाम पर जीएसटी रजिस्टर्ड करवाने को लेकर आवेदन दिया था।लेकिन बार बार उसे रिजेक्ट कर दिया जा रहा था। कार्यालय में वाणिज्य कर प्रबंधक अबू इमरान से इसकी शिकायत किये तो कम्प्यूटर ऑपरेटर से मिलने को कहा गया। कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा 3 हजार रिश्वत मागा गया। कम्प्यूटर ऑपरेटर ने जब रिश्वत मांगी तो वाणिज्य कर प्रबंधक को बताये। लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई न करते हुए सिस्टम यही होने की बात कही थी। तब एसीबी में शिकायत किये।
वही एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने कहा कि बेरमो वाणिज्य कर कार्यालय से कम्प्यूटर ऑपरेटर को शिकायतकर्ता लखीन्द्र महतो के शिकायत पर आज 3 हजार रुपये रिश्वत के साथ पकड़े है।