बेगूसराय।एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मस्जिद के समीप एक घर में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। मौके पर भारी मात्रा में हथियार और सिक्का के साथ दो कारीगर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुख्य सरगना मौके से फरार हो गया है। गिरफ्तार कारीगर मुंगेर जिले के निवासी मोहम्मद शमशेर आलम व मोहम्मद भुट्टो है। जबकि मुख्य सरगना मोहम्मद अफजल है। मामला सिंधौली थाना क्षेत्र के लडुआरा गांव का है। एसटीएफ मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहा है।
जानकारी अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि लडुआ गांव में मोहम्मद अफजल के घर पर हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इसके बाद छापेमारी कर घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में 4 पिस्टल, 8 मैगजीन, बम निर्माण के लिए रखा गया 120 किलो सिक्का, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार, औजार और नगद रुपए बरामद किए गए।
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी अफजल मुर्गा और टेंट व्यापार की आड़ में लंबे समय से हथियार बनवाने और उसका कारोबार कर काफी संपत्ति हासिल की है। वह अपने आलीशान भवन के ऊपरी मंजिल पर ही कारीगर से हथियार बनवा कर सप्लाई करता था। लूट और डकैती समेत कई कांडों का नामजद आरोपी अफजल जेल भी जा चुका है। आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह का तार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा है और हथियार बनवाकर उत्तर प्रदेश सहित अन्य सीमावर्ती राज्यों में सप्लाई करता है।