पटना।सीएम नीतिश कुमार ने सोमवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान(आईजीआईएमएस) में 15-18 आयु वर्ग के बच्चो के कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ किया। इसके तहत सीएम की उपस्थिति में ऋतिका कुमारी को बिहार में इस क्षेणी के आयु वर्ग में कोरोना टीका का पहला डोज दिया गया। टीका लेने के उपरांत सीएम ने ऋतिका का हाल भी जाना।
मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग टीकाकरण का कार्य तेजी से करेंगे। राज्य में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा की कोरोना का टीका दिया जा चूका है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में आज से 15-18 आयु वर्ग के बच्चो को वैक्सिनेशन दिया जा रहा है। टीका के बाद बच्चो का सर्वेक्षण भी किया जा रहा है। टीकाकरण की तेजी के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। हमलोग सभी के टीकाकरण के लिए प्रयासरत है। इसके पूर्व सीएम ने आईजीआईएमएस के जिनोम सिक्वेंसिंग लेबोरेट्रीज का निरीक्षण कर चिकित्सको से पूरी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री नीतिश ने एक सवाल के जवाब में कहा कि समाज सुधार यात्रा नहीं बल्कि एक अभियान है। विकास के साथ समाज सुधार होना चाहिए। यह सबके हित में है। कोई कुछ बोलता है तो बोले हमलोग अपना काम करेंगे। कभी न कभी लोगो को समझ में आएगा। टीका करण की शुरूआत के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी व चकित्सक मौजूद थे।