Ramgarh: आपराधिक गिरोह अमन साहू के गुर्गो के द्वारा एटीएस की टीम पर किए गए हमले की जांच सीआईडी कर रही है। मंगलवार कि सुबह सीआईडी एसपी जेबीएन चौधरी पतरातू पहुंचे और उन्होंने पतरातू थाना क्षेत्र के खैरा मांझी द्वार खलारी रोड में डाड़ीडीह सरना उच्च विद्यालय के समीप घटनास्थल की जांच की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी के बाद टीम यहां पहुंची है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। विदित हो कि सोमवार की रात अमन साहू गिरोह के लोगों के द्वारा एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और दरोगा सोनू साहू को गोली मार दी गई थी । घटना को लेकर रामगढ़ एसपी रात में घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के 10 घंटे बीत जाने के बाद सीआईडी की टीम भी घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले को लेकर पड़ताल कर रही है। जिस जगह वारदात हुई है वहां पर नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है।
घायल एटीस डीएसपी और दारोगा को देखने मेडिका पहुंचे डीजीपी
अमन साहू के गुर्गे को पकड़ने गये मुठभेड़ में घायल एटीस डीएसपी और दारोगा अब खतरे से बाहर है। डीजीपी अजय कुमार समेत कई आला अधिकारी सोमवार देर रात मेडिका अस्पताल पहुंचे और घायल अधिकारियों की स्थिति की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार रांची से रामगढ़ पहुंची एटीएस की टीम पर रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र स्थित तेरपा में सोमवार की शाम अचानक अमन साहू के गुर्गे ने फायरिंग कर दी, इस मुठभेड़ में एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और एक दरोगा सोनू साव घायल हो गए। अमन साहू के गुर्गों ने डीएसपी नीरज कुमार के पेट में गोली मारी। वहीं दरोगा सोनू साव के पांव में गोली मारी, जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायल दोनों अधिकारी को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इधर ट्रैफिक पुलिस को पहले से अलर्ट कर दिया गया था। ट्रैफिक पुलिस की टीम कांके के चांदनी चौक से घायल डीएसपी को एस्कार्ट करते हुए मेडिका पहुंचायी। अस्पताल के चिकित्साकर्मी पहले से मुश्तैद थे।घायल के आने के साथ ही उन्हे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। वहीं, कुछ देर के बाद घायल सब इंस्पेक्टर को भी लाया गया, जहां दोनों अधिकारियों का इलाज चल रहा है।
मौके पर डीजीपी , होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार, एडीजे अभियान संजय अनांद लाठकर, आईजी पंकज कम्बोज, आईजी अखिलेश झा, एसएसपी किशोर कौशल, एटीस एसपी सुरेन्द्र झा मौजूद थे।