रांची।

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड से लड़ने के लिए मिलिटरी और पारा मिलिटरी की मांग प्रधानमंत्री से की है। शनिवार को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने त्राहिमाम संदेश भेजते हुए कहा है की राज्य में सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमो के डाक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ है, पर स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना की दूसरे लहर की वजह से झारखंड में जो हालात पैदा हुए है उनमें मौजूदा संसाधनो के बूते लड़ने में परेशानी हो रही है।
सीएम ने पत्र में कहा है कि झारखंड उग्रवादी प्रभावित राज्य है। बड़ी तादाद में यहां सीआरपीएफ और एसएसबी सहित अन्य पारा मिलिटरी फोर्सेस की तैनाती है। इन फोर्सेस के पास डॉक्टर और पारा मिलिटरी स्टाफ भी है। रांची और रामगढ़ में दो मिलिटरी हॉस्पीटल भी है। हेमंत ने कहा है कि इन डॉक्टरो की सेवा उपलब्ध होने से यहां राहत मिल सकती है। उन्होंने इस दिशा में गृह और रक्षा मंत्रालय को निर्देश देने की गुहार प्रधानमंत्री से लगाई है।