चतरा। ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमला करने सहित वाहनो के क्षतिग्रस्त कर लूटपाट का गंभीर आरोप लगाते हुए चतरा पुलिस ने सदर थाने में 90 नामजद समेत 300 अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर वायरल वीडियो के आधार पर 48 लोगो को गिरफ्तार भी कर लिया है। मालूम हो कि मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना के बाद भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था।
जानकारी अनुसार सदर थाना क्षेत्र के चंगेर गांव में बीते मंगलवार सुबह एक ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वाहन लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर बंधक बना लिया, जिसे छुड़ाने पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की झड़प हो गई। आक्रोशित भीड़ ने कथित तौर पर एक एएसआई शशिकांत ठाकुर की वर्दी उतरवाकर जमकर पिटाई की। बाद में ग्रामीणों को समझाने पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों पर भी कथित तौर पर हमला किया और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में पुलिसकर्मियों समेत कई ग्रामीण घायल हुए हैं।
एएसआई से मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें ग्रामीण एएसआई की वर्दी उतरवाते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो में गुस्साए लोगों को पैसा लेकर आरोपी चालक को भगाने का आरोप लगाते सुना जा सकता है। मामले को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया।
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने आम लोगों से गैर कानूनी मामलों में संलिप्त नहीं होने की अपील की है। मामले की अनुसंधान के बाद प्राथमिकता के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। एसपी और एसडीपीओ घायल एएसआई और जवानों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे। सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन सिंह को बेहतर इलाज का निर्देश दिया गया। गंभीर रूप से जख्मी एएसआई शशिकांत ठाकुर को हजारीबाग रेफर कर दिया गया।