Chatra: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को जिले के गिद्धौर ब्लॉक के दो कर्मी पंचायत सचिव कमलेश वर्मा और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सीताराम रजक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार दोनों 15वें वित्त आयोग की योजना के तहत मनरेगा की योजनाओं में भुगतान के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी। पंचायत सचिव कमलेश वर्मा को 05 हजार और प्रखंड समन्वयक सीताराम रजक को 02 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम दोनों को अपने साथ हजारीबाग लेती गई।
मामले में पहरा गांव निवासी सूरज साव ने एसीबी में रिश्वत की मांग को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी। जांच में मामले को सत्य पाते हुए कांड दर्ज कर एसीबी ने धावा दल का गठन किया था। कार्यालय के पास ही मौजूद एसीबी की हजारीबाग जिले की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। सूरज ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी टीम की अगुवाई डीएसपी विमलेश त्रिपाठी कर रहे थे।