Begusarai: वीरपुर थाना क्षेत्र में 15 दिन पूर्व जमीन विवाद में हुए मारपीट की घटना में घायल युवक की बुधवार रात मौत होने के बाद आज बवाल हो गया। गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने थाना के समीप सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित भीड़ आरोपी को गिरफ्तार करने तथा जिम्मेदार पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करने की मांग कर रहे थे।
घटना के संबंध में सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि अशोक चौधरी एवं अवधेश साह के बीच हिंसक मारपीट की घटना हुई थी। तीन से चार फीट जमीन को लेकर हुए विवाद में अशोक चौधरी का पुत्र अवनीश कुमार बुरी तरह से घायल हो गया था। 15 दिनों से चल रहे इलाज के बाद बीते रात उसकी मौत हो गई। घटना के बाद भी पुलिस प्रशासन एवं अधिकारी संवेदनहीन बने रहे।
आरोपी की गिरफ्तारी की बात तो दूर उसके विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। बीते रात अवनीश की मौत के बाद आरोपी परिवार के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। केस के आईओ सब इंस्पेक्टर दयाशंकर राम ने अब तक एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया।
थाना की पुलिस से सांठगांठ कर लिए जाने के कारण आरोपी खुलेआम सड़क पर घूम रहा है, पीड़ित परिवार को धमकी दे रहा है। सड़क जाम के बाद स्थानीय थाना एवं प्रशासन ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद सदर डीएसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे तथा कार्रवाई का आश्वासन देखकर सड़क जाम समाप्त कराया।
डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मारपीट और युवक की मौत मामले में नामजद 15 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए एसआईटी टीम गठित कर दी गई है। 48 घंटे में अभियुक्त की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है। सर्किल इंस्पेक्टर को जांच कर केस के आईओ दयाशंकर राम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।