Patna News:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक रोड शो करेंगे। साथ ही कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। रोड शो के चलते शहर की कई सड़कों पर यातायात बंद रहेगा। लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा।

कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री गुरुवार शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बीहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। फिर रोड शो शुरू होगा, जो करीब 45 मिनट चलेगा। यह एयरपोर्ट से डुमरा चौकी, बेली रोड, आयकर गोलंबर होते हुए वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय तक जाएगा।
सुरक्षा के लिए 200 मजिस्ट्रेट और 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। रोड शो मार्ग की इमारतों पर स्नाइपर तैनात रहेंगे। कोरोना को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। प्रधानमंत्री के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके निर्देश दिए हैं। पटना और रोहतास के बिक्रमगंज में होने वाली सभाओं में एनएसजी की टीम तैनात रहेगी।
यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। गुरुवार शाम 4 से रात 8 बजे तक बेली रोड पर डुमरा चौक से आयकर गोलंबर तक दोनों लेन बंद रहेंगी। फुलवारी से एयरपोर्ट की ओर जाने वाला रास्ता शाम 4 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेगा। यात्री जगदेव पथ और आशियाना दीघा रोड से उत्तर की ओर जा सकेंगे। चितकोहरा गोलंबर से एयरपोर्ट जाने के लिए टिकट दिखाना जरूरी होगा। डुमरा चौकी से किसी भी गाड़ी के आने पर रोक रहेगी।