कोलकाता।
सीएम ममता बनर्जी ने रविवार को सिल्लीगुड़ी में पदयात्रा के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन पश्चिम बंगाल में नहीं बल्कि दिल्ली में होगा। प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए ममता ने कहा कि आपको अब जाना हाेगा। मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि चुनाव में भाजपा को पांच झटके मिलने वाले है। रसोई गैस का दाम बढ़ाकर महिलाओं के सम्मान की बात करते है। रेल, सेल, कोल इंडिया, बैंक सब की बिक्री कर कहते है कि मम्मी-मम्मी मैं बड़ा हो गया हूं। बड़ा सिडिंकेट मोदी और अमित शाह चला रहे है। प्रधानमंत्री की अपनी कुर्सी का भी सम्मान नहीं है। चुनाव आने पर उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर देकर जनता को झुनझुना पकड़ा रहे है। इसके पूर्व दोपहर को ममता बनर्जी ने उतर बंगाल के सिलीगुड़ी में केंद्र सरकार की नीतियों और पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतो में वृद्धि के खिलाफ पदयात्रा निकाली। यह पदयात्रा मल्लागुड़ी मोड़ से सेवक मोड़ होते हुए विनस मोड़ पर आकर संपन्न हुई।