Chaibasa: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में बोंज हेम्ब्रम उर्फ किशुन हेम्ब्रम, डुबराज हेम्ब्रम उर्फ डुबराज, तुरी देवगम, पालसिंह हेम्ब्रम, दामु कोड़ा उर्फ जुड्डु कोड़ा और बिरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा शामिल है। इनके पास से पांच डेटोनेटर, पांच जिलेटिन और एक बाइक बरामद किया गया है।
एसपी आशुतोश शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के कमांडर को विस्फोटक सामग्री पहुंचाने के लिए छह नक्सली आने वाले हैं। सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया।टीम ने के सदस्यों द्वारा बारीपोखरी जाने वाले सड़क पर नाकाबंदी कर बोंज हेम्ब्रम उर्फ किशुन हेम्ब्रम को दौड़ाकर पकड़ा। पकडे गये नक्सली के पास से पुलिस को लक्षित कर विस्फोट किये जाने वाले आईईडी ब्लास्ट के लिए प्रयोग किये जाने वाला दो डेटोनेटर और दो जिलेटिन बरामद किया गया। गिरफ्तार चार लोगों ने अपने स्वीकारोक्ती बयान में बताया गया कि ये प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य है। संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कमांडर को विस्फोटक पहुंचाते है।
एसपी ने बताया कि वहीं दूसरी ओर एक अन्य सूचना घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेंगडाहातु में छापामारी कर प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के मिलिसिमा कमाण्डर दामु कोड़ा उर्फ जुड्डु कोड़ा, बिरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों ने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किये कि वे लोग 12 फरवरी को टोन्टों थाना क्षेत्र के चिरुईइकीर टोला में सड़क निर्माण में लगे वाहन को तेल छिड़कर जलाने और माह जनवरी 2022 में तुम्बाहाका जंगल में, माह दिसम्बर 2022 को रेंगड़ाहातु के कोचाबाद जंगल में एवं माह जून 2021 में रेंगड़ाहातु के सिमी लोहार गौरुवांग जंगल में पुलिस पार्टी के साथ हुई मुठभेड़ में दस्ता के सदस्यों के साथ शामिल थे।