Giridih News:- ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह नदी के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। सीमेंट और मवेशी लदे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रकों में लदे करीब दर्जन भर मवेशियों की भी जान चली गई।

हादसा धनबाद-ताराटांड़ मुख्य मार्ग पर हुआ। दोनों ट्रक तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से आ रहे थे। मोहलीडीह नदी के पास दोनों की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। ताराटांड़ थाना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मशीन से ट्रकों की बॉडी काटकर दोनों चालकों के शव बाहर निकाले। ट्रक में फंसे मरे हुए मवेशियों को भी बाहर निकाला गया।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आगे की कार्रवाई जारी है।