भागलपुर।
सीबीआई की टीम ने सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात तीन आरोपी महिला अर्पणा वर्मा, राजरानी वर्मा और जसीमा खातून को गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपितो को मंगलवार को भागलपुर कोर्ट में पेश किया गया। जानकारी अनुसार हाल ही में सीबीआई कोर्ट पटना से तीनो आरोपितो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। तीनो आरोपित सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड सबौर की प्रबंधकारिणी सदस्य थी।
पकड़ी गई तीनों महिलाओं के संबंध घोटाले की मास्टरमाइंड मनोरमा देवी के साथ था। सीबीआई की टीम ने इनके घर में अगस्त महीने में भी दस्तक दी थी, लेकिन तब तीनो घर के पीछे के दरवाजे से फरार हो गई थी। बताया जाता है कि सीबीआई ने इनके खिलाफ वर्ष 2018 में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिस पर कोर्ट ने फरवरी 2021 में संज्ञान लेकर इन्हें समन जारी किया। लेकिन सम्मन के बाद भी कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर इनके विरूद्ध गैरजमानती वारंट जारी किया गया था। सोमवार की देर रात सीबीआई टीम ने एक बार फिर तीनों के घर पर छापेमारी करते जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया।