बेतिया (पश्चिम चंपारण)।जिले के नौतन प्रखंड के भगवानपुर स्थित गंडक नदी में हुए नाव पलटने की घटना को लेकर प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सीओ भास्कर के आवेदन के आलोक में विशम्भरपुर छरकी के नाविक कैलाश मांझी, ट्रैक्टर चालक गोपालगंज निवासी इंद्रजीत प्रसाद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
सीओ भास्कर ने आवेदन में बताया है कि ग्रामीणों से पूछताछ से पता चला है कि नाविक कैलाश मांझी नाव को खड़ा कर खाना खाने चले गए थे। इस बीच इंद्रजीत प्रसाद अपना सोनालिका ट्रैक्टर नाव पर लगा दिए , जिसके ट्रॉली पर एक दर्जन से अधिक लोग बैठे थे। इस बीच चालक के मोबाइल पर फोन आया और उसने ट्रैक्टर से चाबी निकालना चाहा। जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट होकर नदी में गिर गया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मारे गए रजनी देवी और उमा देवी का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि सरोज कुमारी, पुनिता कुमारी व चालक के शव अब तक नहीं मिले हैं। सीओ ने बताया कि नाविक व चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है। प्रशासन इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।