Nawada: जिले के रजौली में शनिवार को अवैध बालू खनन और परिवहन के विरुद्ध छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमले कर ट्रैक्टर को को छुड़ाने के मामले मे पुलिस ने 23 नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध मामले दर्ज किए है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है। पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के मामले में पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार के बयान पर रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताते चलें कि रजौली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के चितरकोली गाँव मे धनारजय नदी से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार को दलबल के साथ चितरकोली गाँव भेजा गया।जिसके बाद बालू लदी दो ट्रैक्टर को चितरकोली चौक के पास पकड़ लिया गया।दोनों ट्रैक्टर के चालक से बालू का खनन और परिवहन से संबंधित वैध कागजात की माँग पुलिस के द्वारा की गई।दोनों चालक ने किसी भी तरह के कागजात नही दिखाया, जिसके बाद दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर पुलिस ने जप्ती सूची बनाने लगी।
इसी दौरान चितरकोली गांव के गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक दीपक कुमार ने पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार के हाथ से जप्ती सूची का कागजात छीन लिया और फाड़ दिया। कहा कि देखते हैं ट्रैक्टर कौन मेरे गाँव से लेकर जायेगा।इसी दौरान ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ साथ पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की कर गिरफ्तार चालक और जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा कर भगा दिया था,जिसके बाद घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई थी और अतिरिक्त पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध बालू के परिवहन में शामिल भगाए गए ट्रैक्टर को पुनः जप्त कर थाने लाई गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है सभी आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।