Motihari: जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवतिया गांव में लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक मुस्लिम युवक पर पहले प्यार फिर धर्म परिवर्तन करा कर शादी करने और अब लड़की का जेवर और पैसे लेकर भागने का आरोप लगा है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित लड़की उक्त लड़के को ढूंढते उसके गांव पहुंचकर जमकर हंगामा किया और बताया कि उसका नाम प्रीति कुमारी है,और वह उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिला के पटानी थाना स्थित रसूलगढ़ गांव की रहने वाली है।वह नोएडा सेक्टर 73 में किराया के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी। पढ़ाई के दौरान हीं उसे तुरकौलिया के तालिफ रेजा से प्यार हो गया।वह रिश्ता हद से आगे बढ़ गया।फिर दोनों ने वर्ष 2009 से एक साथ रहने लगे। हंसी खुशी से चार साल बीत गये। लेकिन इस बीच मौका पाकर तालिक रेजा अपने घर तुरकौलिया के सेमरा बेलवतिया आ गया।
प्रीति ने बताया वह पढाई के साथ डोमिनाज में बर्गर टीम में काम करती थी और तालिफ भी डोमिनोज में ही काम करता था।वर्ष 2018 में तालिफ रेजा दुबई चला गया।वर्ष 2019 में तालिफ ने प्रीति को भी दुबई बुला लिया और फिर तालिफ ने वही उसका धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम रीति रिवाज से उससे शादी कर ली।
दोनों दुबई में पति पत्नी की तरह रहने लगे।इस दौरान वह एक ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी।कुछ दिनों बाद इलाज के लिए नोएडा आ गई और अक्टूबर 2022 में जब वापस दुबई गई तो देखा कि वह जिस मकान में भाड़ा पर दोनों रहते थे।उसमें ताला लगा था।पता करने पर मालूम हुआ कि उसका पति दुबई से कुछ दिनों पूर्व हीं लौट चुका है।फिर मकान का ताला तोड़कर कमरे में गई तो कमरा से उसके सारे जेवरात और रुम में रखा पांच लाख रुपये नकद लेकर तालिफ रेजा फरार हो चुका है।
पीड़िता प्रीति ने बताया कि दुबई से लौटकर आई और तालिफ का घर खोजते-खोजते तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवतिया गांव पहुंची। जहां उसे मालूम हुआ कि उसका पति तालिफ ने दूसरी शादी कर ली है। वह अपने पति के घर पर पहुंची और घर में जाने का प्रयास करने लगी।लेकिन तालिफ के घरवालों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। उसके बाद प्रीति ने गांव वालों को सारी बातें बतायी और ग्रामीणों के साथ तालिफ के घर के बाहर बैठी है।
इस दौरान प्रीती चीख चीख कर कह रही है,कि इसके कारण मैंने अपना धर्म छोड़ा परिवार छोड़ा और इसने मेरे साथ धोखा दिया है,मुझे इंसाफ चाहिए। वहीं यह बात जंगल की आग की पूरे क्षेत्र में फैल गयी। विहिप और बजरंग दल जैसे संगठनों ने इस घटना को लव जिहाद मानते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।