रांची।

वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नही किए जाने पर रांची की दो महिला चिकित्सकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, उनमें चिकित्सक डॉ0 कीर्ति त्रिपाठी मूल पदस्थापन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पिठोरिया व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पूर्णिमा बेक जो हेल्थ वेलनेस सेंटर, बालसिरिंग नामकुम प्रखंड में पदस्थापित हैं। जानकारी अनुसार इन दोनों की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल रांची के डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेन्टर में कई गई थी। परंतु इन दोनों ने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं दिया। दोनों ने कार्य करने में अपनी असमर्थता जतायी परन्तु इनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। दोनों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के अंतर्गत दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिला प्रशासन की आरे से बताया गया की कोराना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पूरा प्रशासन अपनी जी तोड़ मेहनत कर रहा है, परन्तु कई ऐसे भी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी हैं जो अपने कर्त्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। कोरोना जैसी आपदा की घड़ी में वह प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपनी सेवाएं देने से मुकर रहे हैं। सभी को हिदायत दी गई है की सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल/ कार्यस्थल पर पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे अन्यथा आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने पर भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।