रांची। राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक बड़ी घटना होते होते बच गयी । शहर के बड़ा तालाब में एक कार अचानक अनियंत्रित होकर बड़ा तालाब मे जा गिरी ।कार के तालाब मे गिरते ही हंगामा मच गया । कार के अन्दर महिला बच्चे समेत तीन चार लोग सवार थे । तालाब के समीप खड़े कुछ नौजवान ने तत्काल तालाब मे छलांग लगाकर कार के समीप पहुंच गये। कार के अन्दर बैठे लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला रहे थे। युवाओ ने अपनी जान की परवाह किए बिना किसी तरह कार का गेट खोला और एक एक कर महिला समेत सभी को बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया।
कार में एक महिला दो साल की बच्ची सहित एक व्यक्ति मौजूद था, जिन युवकों ने जान बचाई में उसमे मो मोहसिन, मो अरमान ,और मो साजिद शामिल है। बाद में अरमान ने अपने कार से महिला बच्ची सहित व्यक्ति को उसके घर तक ले जाकर छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बड़ा तालाब के पास से एक कार गुजर रही थी। कार की गति तेज थी। इसी दौरान चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार बड़ा तालाब में जा गिरी। जिसके बाद पास से ही गुजर रहे तीन युवकों ने कार सवारों की जान बचाई।
रांची का बड़ा तालाब कुछ समय पूर्व ही एक पर्यटक स्थल के रूप मे तब्दील किया गया है। तालाब के बीच मे स्वामी विवेकानंद की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है ।तालाब के चारो ओर घेरा बन्दी भी की गई है ।परन्तु अनियमितता और भ्रष्टाचार के कारण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। आधे से अधिक भाग मे दिवाल घेरा बन्दी नही हुई है। जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है । पर्यटन स्थल होने के बाद भी नगर निगम के द्वारा वहां पर सुरक्षा के प्रबंध और तैनाती नही की गई है। इस बिषय पर स्थानीय लोगो ने कई बार निगम का ध्यान आकृष्ट कराया परन्तु यह सार्थक नही हो पाया है।