Monday, 20 May 2024 || 20:16

खगड़िया।  जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीचक गांव के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक  तेज रफ्तार  स्विफ्ट डिजायर  कार पानी से भरे गड्ढे में समा गई।  जिसमें कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में पूर्णिया जिले के मारंगा थाना क्षेत्र के लालगंज किसन टोला निवासी ओंकार भानू,  नेबालल चौक के विनोद कुमार साह व जहानाबाद के ललनपट्‌टी निवासी कार ड्राइवर  रंजीत कुमार के नाम शामिल है। जानकारी अनुसार ओंकार भानू  किशनगंज में उद्योग विस्तार पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थें। जबकि विनोद कुमार उद्योग विभाग में लिपिक थें।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पानी से निकलवाया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि तीन लोग कार पर सवार होकर पटना से पूर्णिया जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

 घटना में मारे गए किशनगंज के उद्योग विस्तार पदाधिकारी ओंकार भानू व लिपिक विनाेद कुमार शुक्रवार को  मासिक बैठक में भाग लेने पटना गया किशनगंज गए थें। वहां से  भाड़े की गाड़ी लेकर पूर्णिया लौट रहे थें। इसी दौरान यह हादसा हो गया।  बताया जाता है कि कार की गति तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर लगे  स्टील के बैरिकेडिंग से टकराकर  पानी भरे गड्‌ढे में जा रही।  घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version