मोतिहारी। नगर थाना क्षेत्र के अतिव्यस्त स्टेशन रोड में एक कार चालक ने तीन लोगो को रौंद डाला। तीनो जख्मी लोगो को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। स्थानीय लोग मौके से कार चालक को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी अनुसार कार चांदमारी रेलवे गुमही की ओर से स्टेशन रोड की ओर जा रही थी। इस दौरान डाक बंगला के तरफ से दो बाइक तेजी से निकला। बाइक सवारो को बचाने के चक्कर में कार चालक ने एक बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे बच्चा उपर उछलकर कुछ दूरी पर जा गिरा। इसके बाद कार चालक का नियंत्रण खत्म हो गया।और अपनी सब्जी का दुकान खोल रहे दुकानदार को टक्कर मारते हुए कार एक बिजली के खम्भे से टकरा गई।फिर पोल टूटकर कार पर जा गिरा।इस घटना में एक बच्चा समेत तीन लोग जख्मी हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार ड्राइवर और उसमें बैठे एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया।तब तक घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और कार ड्राइवर उपेंद्र कुमार समेत उसमे बैठे दिलीप कुमार को हिरासत मे ले लिया।इधर स्थानीय लोगों ने जख्मी चार वर्षीय संजय कुमार और सब्जी विक्रेता 30 वर्षीय सीताराम साह समेत तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने नगर निगम के बॉबकट मशीन और ट्रैक्टर से पोल को हटाकर कार को निकाला।
बताया जाता है कि कार में बैठे दोनो युवक उपेंद्र और दिलीप मठ बनवारी के रहने वाले हैं,और गाड़ी ड्राइवर का काम करते हैं।जिसमें उपेंद्र के पास लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस है।जो एक्सपायर हो चुका है।जबकि दिलीप के पास ड्राइवरी लाइसेंस नहीं है।