रोहतास। जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के सबरबाद के समीप एनएच-दो पर रविवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान सासाराम निवासी 54 वर्षीय गोपाल प्रसाद , भाई कृष्णा कुमार 45 वर्ष, मुरादाबाद निवासी दिवाकर कुमार, आलमगंज मोहल्ला निवासी अशोक कुमार 50 वर्ष के नाम शामिल है। जबकि पेनार निवासी गोरखनाथ प्रसाद गंभीर रुप से घायल है। घायल को इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। मारे गए सभी लोग एक ही परिवार थें। मौके पर पहुॅची पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है।

जानकारी अनुसार घटना में मारे गए गए लोग वाराणसी से शादी की खरीददारी कर अर्टिगा कार से वाराणसी से सासाराम वापस लौट रहे थे। इसी दौरान इनकी कार सबराबाद में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए।घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुॅची पुलिस ने हादसे में सभी घायलों को सदर अस्पताल सासाराम लाया , जहां चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।