बोकारो।

कोरोना के बढ़ते महामारी से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए दुगदा कोल वाशरी अस्पताल को आइसोलेशन सेंटर नही बनाने देने को लेकर चंद्रपुरा अंचलाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने महाप्रबंधक बीसीसीएल के विरुद्ध दुगदा थाना में मामला दर्ज कराया है। अंचलाधिकारी की ओर से थाना को दिए गए आवेदन में उपायुक्त बोकारो का आदेश का उल्लंघन करते हुए उग्र होकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने व अस्पताल को आइसोलेशन सेंटर बनाने नहीं देने का आरोप लगाया है। अंचलाधिकारी ने कहा है की महाप्रबंधक के इस कृत्य से क्षेत्र में कोविड महामारी फैलने की संभावना बढ़ गया है। इनका रवैया आपदा प्रबंधन अधिनियम महामारी अधिनियम के विरुद्ध है। अंचलाधिकारी के लिखित शिकायत पर दुगदा थाना में कांड संख्या 34/21 भादवि 188/269/270/504/एवं 506के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अचंलाधिकारी ने कहा है क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते महामारी से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए प्रशासन की ओर से कोल वाशरी अस्पताल को चिन्हित किया गया है। साथ ही अंचल कार्यालय चंद्रपुरा से दुगदा कोल वाशरी के परियोजना पदाधिकारी एवं महाप्रबंधक बीसीसीएल धनबाद को 19 मई को पत्र देकर एवं दूरभाष से इस संबंध में संपर्क स्थापित करते हुए दुगदा कोल वाशरी अस्पताल को आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए अस्पताल सुपुर्द करने का अनुरोध किया गया था। बावजूद इसके महाप्रबंधक के द्वारा अस्पताल को आइसोलेशन सेंटर बनाने नहीं दिया गया साथ ही उग्र होकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहा गया कि यह अस्पताल बीसीसीएल का है। यहां मेरा मर्जी चलता है। यह अस्पताल झारखंड का नहीं है।