बेगूसराय।
बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की रात शहर के बछवाड़ा बाजार स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक को हथियार के बल पर कब्जे में लेकर 25 लाख से अधिक के आभूषण लूटकर भाग निकले। इससे इलाके में आक्रोश है। घटना के विरोध में शनिवार को प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार राजद के जिला प्रवक्ता सह स्वर्ण व्यवसायी श्याम प्रसाद दास अपनी ज्वेलर्स की दुकान में सोए थे। तभी देर रात 2-3 बजे पीछे के दरवाजे से हथियारबंद 5 अपराधी दुकान में प्रवेश किया और व्यवस्थायी का हाथ पैर बांधकर पिटाई कर डाली। इसके बाद लॉकर से तमाम आभूषण लूट ली। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि देर रात को पीछे का गेट तोड़ने की आवाज होने पर वे उठ गए। तभी सभी अपराधी अंदर आकर उसे बंधक बनाते हुए मारपीट की। एक घंटे तक उधम मचाते हुए अपराधियों ने तिजोरी काटकर आभूषण लेकर भाग निकले।
घटना की सूचना पर शनिवार की सुबह इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय व्यवसायी और ग्रामीण सड़क पर उतर आए। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और दुकानें बंद रखी। लोगों का कहना है कि पुलिस वारदात को रोकने का सार्थक पहल नहीं कर रही है। मालूम हो कि जिले भर के स्वर्ण व्यवसायी लगातार अपराधियों के निशाने पर है। ऐसे में यहां व्यवसाय करना मुश्किल हो रहा है। इस तरह के वारदातों को नहीं रोके जाने पर यहां के व्यवसायी अन्यंत्र पलायन कर सकते हैं।