अररिया। भागवत कथा के दौरान आपसी विवाद एवं नोकझोंक में एक युवक गौतम कुमार(20) की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोली लगने के बाद आनन फानन में घायल युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना जिले के बौसी थाना क्षेत्र के बसेठी गांव में सोमवार की देर रात को हुई है। हत्या की घटना से भड़के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। सड़क पर आगजनी क पुलिस प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया।
घटना को लेकर बताया जाता है कि बसेठी गांव में भागवत कथा के दौरान 20 साल के गौतम एक बच्चे को लेकर टहल रहे था।इसी क्रम में कुछ युवकों से कहा सुनी हो गयी और आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि अवैध हथियार से लैस चार-पांच लड़कों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी।जिसमे से एक गोली गौतम के सर में लगी। ग्रामीणों ने कई राउंड फायरिंग होने की बात कही।
मृतक के भाई ऋषभ कुमार ने चार राउंड गोली चलाये जाने की बात करते हुए एक गोली गौतम के सर में लगने की बात कही।गोलाबारी करते हुए सभी आरोपियों के धमकी दिए जाने की बात कही।गोलीबारी से चारों ओर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था।जिसके बाद परिजन गोली के शिकार युवक को लेकर अररिया सदर अस्पताल पहुंचे,लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।डॉक्टरों ने भी युवक के परीक्षण के दौरान मृत हो जाने की बात कही।
बौंसी थाना क्षेत्र के बसेठी गांव में सोमवार की देर शाम हुए इस घटना के बाद मंगलवार सुबह से ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सड़क को जाम कर दिया।सड़क और आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर आगजनी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।मृत युवक बसैठी गांव निवासी लल्ला स्वर्णकार का पूत्र गोतम स्वर्णकार था।सड़क जाम किये लोगों को समझाने बुझाने में बौंसी थाना पुलिस लगी हुई है और प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटे हैं।