पटना। दानापुर मंडल के गया-पटना रेल खंड पर जहानाबाद और नदौल स्टेशन के बीच रविवार की दोपहर अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार कर रहा ईट लदा ट्रैक्टर ट्रॉली गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से टकरा गई। इससे ट्रैक्टर ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि मेमू ट्रेन का एक कोच का पहिया पटरी से उतर गया। सूचना पर मुख्यालय एवं दानापुर मंडल के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके है।
जानकारी अनुसार ईंट लदा हुआ एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसे देख ट्रेन के लोको पायलट ने सजगता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रने तो रूक गई परन्तु ट्रैक्टर ट्रॉली मेमू ट्रेन से टकरा गया। दुर्घटना में जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है। हलांकि बड़ा हादसा टल गया है। ट्रेन चालक के सुझबुझ से यात्रियों की जान बच गई। ट्रैक्टर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाते हुए वहां से फरार हो गया।
रेल और स्थानीय पुलिस पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट नकुल कुमार ने बताया कि मुठेर गांव के पास अवैध क्रार्सिंग है, जहां से ईंट लदी ट्रैक्टर अचानक सामने आ गई। उन्होंने कहा कि स्पीड कम नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हाजीपुर जोन के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विभाग लगातार ट्रैक पर करने के लिए समपार फाटक का प्रयोग करने की चेतावनी दे रहा है। इसके बावजूद अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार करने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालते है। जबकि ट्रेनो की गति तेज होने के कारण दुर्घटना हो सकती है। ऐसे तत्वो के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी हो रही है।