बांका ।

सदर अनुमंडल के बौन्सी थाना के श्यामबाजार में लॉक डाउन गाइडलाइन का पालन कराने पुलिस कर्मियों पर एक दुकानदार ने खौलता हुआ तेल फेंक दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष सहित चार लोग झुलस गए । घटना शनिवार की है। जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि श्यामबाजार में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए कुछ दुकानें नियत समय के बाद भी खुली हैं। इस सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी वहां पहुंचे। यह टीम हटिया बंद करवाने के बाद जब नाश्ते की एक दुकान बंद करवाने पहुंची तो दुकानदार गणेश पंडित ने कड़ाही का खौलता तेल पुलिसकर्मियों पर फेंक दिया। अचानक हुए इस हमले में थानेदार राजकिशोर सिंह और दो पुलिसकर्मी झुलस गए। बाद में जब हटिया मालिक लालन सिंह दुकानदार को समझाने के लिए पहुंचे तो दुकानदार ने उनपर जलती लकड़ी से हमला कर दिया। इस मामले को बढ़ता देख थानेदार ने अतिरिक्त फोर्स मंगा ली। उनकी कॉल पर तत्काल चार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। उन्होंने सभी दुकानें बंद कराईं और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत सदर एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार पिता-पुत्र पर हत्या के प्रयास सहित महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।