Monday, 20 May 2024 || 21:58

पटना।  जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर  में हुए ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना में एलओसी पर ड्यूटी में तैनात बिहार के लाल सेना के कैप्टन आनंद कुमार  शहीद हो गए। सीमा की रक्षा में तैनात शहीद बिहार के खगड़िया जिले के चंपानगर के रहने वाले थे। बम ब्लास्ट में कैप्टन सहित दो लोग शहीद हुए है। घटना की सूचना जैसे ही गाँव पहुँची पुरे परिवार में दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। पुरे परिवार में कोहराम मच गया है।

शहीद आनंद कुमार मधुकर सिंह के बेटे हैं। मधुकर सिंह बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। शहीद कैप्टन आनंद नयागांव शिरोमणि टोला परबत्ता, खगड़िया जिला के रहने वाले थे। आनंद पिछले 21 जून को ही छुट्टी लेकर घर पहुंचे थे, जिसके बाद वे 10 जुलाई को ड्यूटी पर वापस लौट गए थे। आनंद का एक छोटा भाई भी है, जिसकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से चल रही है।

बताया जा रहा है कि जवान जब पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, उसी दौरान अचानक से एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कई जवानों को चोटें आई हैं। इलाज के दौरान अधिकारी कैप्टन आनंद और एक जेसीओ भगवान सिंह शहीद हो गये। घटना की पुष्टि जम्मू के पीआरओ डिफेंस ने की है। घटना में चार अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना है कि इस ब्लास्ट में एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) भी शहीद हो गये हैं।

 इधर बिहार के लाल की शहादत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । उन्होंने कहा कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version