गिरिडीह।

जमीन विवाद में मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा बुधवार को अपने ही गोतिया के तीन लोगों पर खोलता हुआ गर्म तेल डाल दिया और इनकी आंखों पर मिर्चा का पाउडर झोंक कर फरार हो गए। इसमें बद्री मंडल उनका पुत्र अमित मंडल गंभीर रूप से झुलस गए । घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया गांव की है। बेंगाबाद पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवार ने अपने गोतिया किशुन महतो, जयंत मंडल, गणेश मंडल, पवन मंडल, नरेश मंडल, जयंती मंडल ,सरिता देवी, पुष्पा देवी और अपितु मंडल पर आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार अमित मंडल व बद्री मंडल समेत अन्य लोग जमीन विवाद के निपटारे के लिए आरोपितों के पास पहुंचे थे। जहां आक्रोशित होकर आरोपितों ने अमित और बद्री पर रोड और कुल्हाड़ी से वार करने लगे। इस बीच आरोपी जयंत और पवन मंडल ने पीड़ित अमित और बद्री पर मिर्ची का गुंडी फेंक दिया जबकि किशन और जयंती ने होटल के चूल्हे पर चढ़े गर्म तेल उन पर फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल अमित और बद्री का इलाज चल रहा है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।