Koderma : खलारी थाना क्षेत्र के डकरा सुभाष नगर से शनिवार की सुबह घर से लापता टंडवा के मगध परियोजना में कार्यरत सीसीएल अधिकारी गोरेलाल सिंह (58) का शव सोमवार को जयनगर थाना क्षेत्र के लाराबाद के समीप एक महुआ पेड़ से बरामद किया गया है। परिजनों ने अपहरण कर हत्या किए जाने की संभावना जताई है। सूचना पर मौके पर पहुॅची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीसीएल अधिकारी मूल रुप से सतगांवा प्रखंड के माधोपुर के रहनेवाले थें।
जानकारी अनुसार सीसीए अधिकारी शनिवार की सुबह घर से टहलने निकले थें। जिसके बाद से उनका कोई सुराग नही मिल रहा था। मामले में पुत्र सुमन सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ रविवार को खलारी थाना पहुंचकर उनके लापता होने का सनहा दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में उनका मोबाइल लोकेशन कोडरमा के डोमाचांच इलाके में मिला था।
गोरेलाल सिंह के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि वे काफी सीधे व्यक्ति थे। उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। उसकी लापता के बाद हत्या की आशंका से पूरे कोयलांचल के लोग मर्माहत है। ज्ञात हो कि मृतक गोरेलाल मगध संघमित्रा परियोजना में सीनियर माइनिंग इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे उनके मौत की खबर सुनकर उनके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। उनके पुत्उर की 10 मई को शादी होनेवाली थी। पुलिस इस मामले को लेकर गहन छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। इधर शव मिलने के बाद सतगांवा के माधोपुर से उनके काफी संख्या में परिजन व ग्रामीण भी मौके पर पहुॅचें।