सुल्तानपुर (यूपी)। हलियापुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुकव्रार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। अब इस घटना का एक वीडीयो सामने आया है। जिसमें कार पर सवार लोग फेसबुक लाइव करते हुए कार की स्पीड टेस्ट करते सुने जा रहे है। कार पर सवार एक कार की स्पीड 230 होने के बाद इसे 300 करने की बात कह रहा था। साथ ही वह यह भी कह रहा था की आज चारों मरेगें, और हुआ भी कुछ ऐसा ही कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई।
जानकारी अनुसार BMW कार करीब 230 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सुल्तानपुर की ओर से जा रही थी। वहीं लखनऊ की ओर से उसी रोड पर तेज रफ्तार कंटेनर आ रहा था। दोनों गाड़ियों में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अंदर बैठे चारों लोग और उसका इंजन दूर जा गिरे। एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया
हादसे में डिहरी के प्रसिद्ध चिकित्सक और जदयू नेता डॉ. निर्मल सिंह के छोटे पुत्र डॉ. आनंद प्रकाश सहित औरंगाबाद निवासी अखिलेश सिंह, दीपक सिंह तथा रोहतास के दरिहट के रहने वाले भोला कुशवाहा की दर्दनाक मौत हो गई।बता दें कि डॉ. आनंद जदयू के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा के भतीजा थे। बताया जाता है कि डॉ. आनंद प्रकाश डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भी पदस्थापित थे। दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। इसकी सूचना मिलते हैं इलाके में मातम छा गया है।