समस्तीपुर। पंजाब के लुधियान में बुधवार तड़के झुग्गी में आग लगने से जिंदा जलकर बिहार के समस्तीपुर जिले के वारीसनगर प्रखंड के वाघोपुर गांव के एक ही परिवार के सात लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। परिवार का एकमात्र सदस्य राजेश कुमार (22) ही जिंदा बचा है। हादसे की रात वह दोस्त के घर सो रहा था। उसकी 29 अप्रैल को शादी होने वाली थी। इसी खुशी में पूरा परिवार गांव आने वाला था। मृतकों में बाघोपुर गांव के हनुमान नगर वार्ड संख्या 9 निवासी स्व. दुलाल सहनी के पुत्र सुरेश सहनी (55), उसकी पत्नी अरुणा देवी (52), पुत्री राखी कुमारी (15), मनीषा कुमारी (10), गीता कुमारी (08), चंदा कुमारी (05) और पुत्र सन्नी कुमार (02) हैं।
बताया गया है कि परिवार 20 साल पहले लुधियाना कमाने गया था। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया। पड़ोसियों ने बताया कि सुरेश सहनी ने शादी को लेकर ग्रामीणों को न्योता भी दे दिया था। सभी लोग गांव में परिवार का इंतजार कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद समस्तीपुर जिले के वारीसनगर प्रखंड के सीओ अरुण कुमार सक्सेना, राजस्व अधिकारी प्रिया आर्यनी, पंचायत सचिव अनिल कुमार मिश्रा, सरपंच पति मिथिलेश सहनी गांव पहुंचे।
इस संबंध में राजस्व अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की सूचना पर टीम पहुंची है। जांच पड़ताल की जा रही है। ग्रामीणों का कहना था कि पूरा परिवार 20 साल से पंजाब में रहकर मजदूरी करता था। जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी। हादसा मंगलवार देर रात करीब पौने तीन बजे झुग्गी में आग लगने से हुआ। यहां कूड़े के ढेर के साथ बनी झुग्गी में भीषण आग लग गई। चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े आए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन आग इतनी विकराल थी कि परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकल पाया।