रांची।

झारखंड में ब्लैक फंगस संक्रमित तीन मरीजो की मौत सोमवार को हो गई, जबकि तीन नए मरीज मिले है। इस तरह अब राज्य भर में ब्लैक फंगस से संक्रमित कुल मरीजो की संख्या 156 हो गई है। इसमें 98 में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए है, वहीं 58 मरीज संदिग्ध है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 29 लोगो की मौत ब्लैक फंगस से हो गई है और 78 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौट चूके है।
विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में अब कोविड के 411 सक्रिय मामले है। इसमें 305 मामले एसिम्टोमेटिक तथा 106 मामले सिस्टोमेटिक श्रेणी के है। 11 जुलाई पॉजिटिविटी रेट 0.13 प्रतिशत हो गई है। विभाग के अनुसार अब तक 1,05,33,026 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 3,46,328 पॉजिटिव केस की पहचान हुई है। इसमें 5119 लेागो की मौत कोविड के कारण हुई है। वहीं इस अवधि तक 63,85,599 लोगो को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि 12,88,223 को दूसरा डोज दिया जा चूका है।