गढ़वा। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के बयान के खिलाफ गढ़वा थाने में शिकायत कर उनके खिलाफ धार्मिक उन्माद बढ़ाने काे लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है। इसको लेकर शिकायकर्ता सहित भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी, जवाहर पासवान समेत अन्य भाजपा नेता शुक्रवार की रात थाने पहुंचे थे।
शिकायतकर्ता उमेश कश्यप ने आवेदन में लिखा है कि मंत्री का बयान देश में सौहार्द बिगाड़ने वाला है। बयान देकर मंत्री ने धार्मिक उन्माद बढ़ाने का काम किया है। उमेश ने आगे लिखा है कि मंत्री के बयान से उसकी धार्मिक भावना आहत हुई है। ऐसे बयान से समाज में धृणा फैलाने एवं एक वर्ग विशेष को उकसाने का मामला बनता है। उन्होंने थाना प्रभारी से मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
दरअसल मंत्री ने मीडिया की ओर से दंगों को लेकर पूछे गए बयान में कहा था कि अगर हमारे 20 घर बंद होंगे तो आपके 70 घर बंद होंगे। इस बयान को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा हमलावर है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस मामले में मंत्री के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहा है।भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने मंत्री पर प्राथमिकी दर्ज कराने को ले थाने में आवेदन दिया गया है। अभी इसकी जांच की जा रही है। मंत्री हफीजुल हसन के बयान के खिलाफ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह ने जमशेदपुर के साकची थाना में भी एफआईआर दर्ज कराया है।