Nawada: अपराधियों ने दिन दहाड़े नवादा नगर पर्षद कार्यालय में कार्यरत्त सीआरपी ललिता कुमारी से 3.75 लाख रूपए छिनकर फरार हो गया। छिनतई की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस लकीर पीटती रही। पीड़िता ललिता कुमारी ने बताया कि वे पंजाब नेशनल बैंक शाखा के रूपए निकालकर अपना आवास जा रही थी। यह राशि एवं सहायता समूह कर्मियाे के बीच वितरित किया जाना था।
उसने बताया कि रूपए लेकर जैसे ही वे टोटो से ब्लॉक के निकट आरईओ ऑफिस के पास उतरी की घात लगाकर मौजूद बाइक सवार अपराधियों ने रूपए से भरा बैग छिनकर फरार हो गए।इसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन रुपए बरामदगी की बात तो दूर रही पुलिस अब तक कुछ भी नहीं कर पाई ।नवादा नगर में आए दिन दिनदहाड़े छिनतई सहित कई आपराधिक घटनाएं हो रही है। एक भी मामले में नगर थाना की पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है।
इस मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी भी चुप्पी साध कर बैठे है।पुलिस के आला अधिकारी ने पहले यह मामला सुर्खियों में ना आए इसका भी प्रयास किया । लेकिन छिनतई से परेशान महिला ने मीडिया कर्मियों के सामने आकर सब कुछ बता दिया । जबकि पुलिस खुद मामले को दबा रखा था ।सबसे दुर्भाग्य जनक स्थिति तो यह है कि नगर थाना के पुलिस केवल अपनी आर्थिक मजबूती में लगी है ।उन्हें नागरिक समस्याओं से कुछ भी लेना देना नहीं है ।