गया।
बाइक सवारी अपराधियांे ने मंगलवार को दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर वे फारा हो गया। घटना मगध मेडिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत गया-चेरकी रोड के एटी गेट के पास की है। मारे गए युवक की पहचान थाना क्षेत्र के आड़ाई गांव निवासी विनय सिंह 26 वर्ष के रूप में की गई है। घटना के आक्रोशित लोगो ने हमलावरो की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम कर दिया। जबकि पुलिस अपराधियों के धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर वाहनो की चेकिंग में लगी है। पुलिस के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा दिया गया है।
जानकारी अनुसार बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। गोली लगने के अत्याधिक रक्तस्राव होने के कारण घटना स्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के विरोध में सड़क जाम किया गया। मगध मेडिकल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के कारण और हत्यारो के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। इसको लेकर गहन जांच की जा रही है। उन्होंने आशा जताई कि हत्यारे जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।